सुष्मिता ने कहा कि यह बढ़ोतरी उस वक्त की गयी है, जब देश में आर्थिक मंदी औेर बेरोजगारी अपने चरम पर है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. जब जनता बेरोजगारी और मंदी की मार झेल रही है, तो ऐसे में मोदी सरकार ने उन पर फिर से महंगाई का बड़ा वार कर दिया है. इससे तो देश के आम लोगों की कमर ही टूट जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने मांग की है कि एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत तत्काल वापस ली जाये, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहीं अलका लांबा, अकांक्षा ओला, नीतू वर्मा सोइन और महिला कांग्रेस की कुछ अन्य पदाधिकारी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुईं. दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी. सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी.
हालांकि, सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है. इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है.