शर्मनाक : गुजरात में 68 लड़कियों को पीरियड्स की जांच के लिए इनरवियर उतारने के लिए किया गया मजबूर, आयोग ने संज्ञान लिया
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुजरात में 68 छात्राओं से इनरवियर उतरवाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मसले की जांच के लिए एक टीम गठित की है और घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी देने को कहा है. यह टीम घटना की शिकार हुई लड़कियों से भी बात […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 5:43 PM
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुजरात में 68 छात्राओं से इनरवियर उतरवाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मसले की जांच के लिए एक टीम गठित की है और घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी देने को कहा है. यह टीम घटना की शिकार हुई लड़कियों से भी बात करेगी.
Gujarat: 68 girl students of Shree Sahajanand Girls Institute (SSGI) in Bhuj were reportedly asked to remove their innerwear to prove that they were not menstruating. pic.twitter.com/fG0YZZNd70
National Commission for Women: We have taken suo-moto cognisance in the matter and have set-up an inquiry team to visit and speak with the students at Shree Sahjanand Girls Institute in Bhuj, Gujarat. pic.twitter.com/jetDWmXGAj