अहमदाबाद में ”केम छो ट्रंप”: 7 विमानों के काफिले में पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति , 3 घंटे में गुजरात खर्च करेगा 100 करोड़
दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात विमानों के काफिले में 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक जेट एयरफोर्स वन के अलावा छह और विमान होंगे. इसमें अलग-अलग हेलीकॉप्टर व कार और कार्गो भी होंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ट्रंप सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पांच सुरक्षा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 2:39 AM
दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात विमानों के काफिले में 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक जेट एयरफोर्स वन के अलावा छह और विमान होंगे. इसमें अलग-अलग हेलीकॉप्टर व कार और कार्गो भी होंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ट्रंप सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पांच सुरक्षा घेरे में उनका काफिला गुजरेगा. पहले दो घेरे अमेरिकी सुरक्षा गार्ड के होंगे.