सिद्धू कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे : कांग्रेस विधायक

चंडीगढ़ पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने की अटकलों को कांग्रेस ने अफवाह बताया है. पंजाब से कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए पार्टी सिद्धू को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:33 PM
feature

चंडीगढ़ पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने की अटकलों को कांग्रेस ने अफवाह बताया है. पंजाब से कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए पार्टी सिद्धू को अपने पाले में लाने के लिए बेताब है. इससे पहले पंजाब के सांसद और आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने बुधवार को सिद्धू को आप में शामिल होने का न्यौता दिया था.

कांग्रेस से क्यों नाराज हैं सिद्धू
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस को करारी हार मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंंदर सिंह ने सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया था. जिससे नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version