AIMIM नेता वारिस पठान के सांप्रदायिक बयान पर स्वरा भास्कर का ट्वीट- बैठ जाओ चचा!

’15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं याद रखना.’ एआईएमआईएम नेता वारिस पठान केइस बयान पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है- बैठ जाओ चचा! अगर आप कुछ अच्छा नहीं बोल सकते, तो बिलकुल भी ना बोलें!... स्वरा ने आगे लिखा- मूर्खतापूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और बेहद ही निंदनीय बयान! ऐसा बयान सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 10:38 PM
an image

’15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं याद रखना.’ एआईएमआईएम नेता वारिस पठान केइस बयान पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है- बैठ जाओ चचा! अगर आप कुछ अच्छा नहीं बोल सकते, तो बिलकुल भी ना बोलें!

स्वरा ने आगे लिखा- मूर्खतापूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और बेहद ही निंदनीय बयान! ऐसा बयान सिर्फ आंदोलन को नुकसान पहुंचाता है!

मालूम हो कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह विवादित विवादित बयान दिया है.

वारिस पाठन ने बिना नाम लिए कहा कि हम 15 करोड़ हैं मगर 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे, ये याद रख लेना. वारिस पठान ने जब यह बयान दिया, तो वहां हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे.

पठान ने आगे कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version