मुलायम का माया मोह,बहन जी ने ठुकराया

नयी दिल्‍ली : बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने लालू प्रसाद यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर एक साथ हमला बोला है. मायावती ने दोनों के बारे में कहा कि लालू और मुलायम के लिए सत्ता सबसे बड़ा है. सत्ता के लिए दोनों कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे.मायावती ने मुलायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 1:29 PM
feature

नयी दिल्‍ली : बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने लालू प्रसाद यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर एक साथ हमला बोला है. मायावती ने दोनों के बारे में कहा कि लालू और मुलायम के लिए सत्ता सबसे बड़ा है. सत्ता के लिए दोनों कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे.मायावती ने मुलायम यादव से गंठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए मान-सम्‍मान सबसे पहले है और मुलायम और लालू यादव के लिए सत्ता.

मायावती ने कहा, बसपा अपने दम पर चुनाव लडेगी और मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग मुझे बिना किसी की मदद लिये उत्तरप्रदेश में सत्ता में वापस लाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आयेंगे तब काननू का उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा और बलात्कार की घटनाओं को पूरी तरह से लगाम लगाई जायेगी.

बसपा प्रमुख ने राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के लिए सपा और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, सपा और भाजपा ने अंदरखाने में हाथ मिला लिया है और इसलिए इनमें से किसी पार्टी से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है.

गौरतलब हो कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह मायावती से गंठबंधन के बारे में कहा था कि मायावती से मैं हाथ मिलाने के लिए तैयार हूं लेकिन इसके लिए लालू यादव को मायावती का हाथ पकड़ कर साथ लाना होगा. दरअसल बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के कमंडल के लिखाफ मंडलवादियों को साथ आने की बात कही थी. साथ उन्‍होंने मुलायम और मायावती को भी गंठबंधन करने का सुझाव दिया था. मुलायम सिंह लालू के इसी बयान पर आज अपनी प्रतिक्रिया संवाददाताओंकेसामने दे रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version