जबलपुर (मप्र) : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी में आज सुबह ‘बम फिलिंग’ के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से चार कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.खमरिया थाना प्रभारी आर पी तिवारी ने आज बताया, ‘‘आयुध निर्माण फैक्टरी खमरिया के सेक्शन एफ-2 की बिल्डिंग नम्बर 140 में 84 एमएम बम की फिलिंग का कार्य हो रहा था. आज सुबह लगभग 9.55 बजे बम में फिलिंग करते समय विस्फोट हो गया.’’
संबंधित खबर
और खबरें