घुसपैठ कराने पर उतारू पाकिस्तान,खोदी 150 मीटर लंबी सुरंग
जम्मू : जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है. इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि यह सुरंग संभवत: आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी. कहा, जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 7:30 AM
जम्मू : जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है. इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि यह सुरंग संभवत: आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी. कहा, जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में विफल रहने के बाद (घुसपैठ करवाने के लिए) एक सुरंग बनाने का प्रयास किया गया था.
प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त, 2014 को मिली इस सुरंग की लंबाई नियंत्रण रेखा से हमारी ओर करीब 130 से 150 मीटर तक की थी और यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई थी. कहा, यह सुरंग जमीन से लगभग 20 फुट नीचे थी और इसकी ऊंचाई चार फुट थी. उधमपुर स्थित उत्तरी कमांड के मुख्यालय पर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का मानना है कि पाक की ओर से शुरू होनेवाली इस सुरंग की खुदाई संभवत: आतंकियों का प्रवेश करवाने और उनके लिए हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए की गयी. अधिकारी ने कहा कि हालांकि हमें इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.