अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर है. मोदी ने अहमदाबाद के त्रिमंदिर से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हम कहीं भी हो हमारा मन एक है. मोदी ने उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात की जनता की आभारी है लेकिन इस बार थोड़ी कमी रह गया है. उन्होंने कहा कि हम टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करेंगे. हम हमेशा से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं. केंद्र और राज्य को मिलकर काम करने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें