महाराष्‍ट्र विस चुनाव:बीजेपी ने शिवसेना से मांगी 130 सीट

मुंबई : महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन पर दरार बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा ने आज शिवसेना के समक्ष 288 सीटों में से 130 पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है. वहीं शिवसेना इस पर सहमत होने के मूड में नहीं है. इससे 25 साल पुराने गंठबंधन के बिखरने की संभावना और बढ़ गई है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 10:41 PM
an image

मुंबई : महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन पर दरार बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा ने आज शिवसेना के समक्ष 288 सीटों में से 130 पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है. वहीं शिवसेना इस पर सहमत होने के मूड में नहीं है. इससे 25 साल पुराने गंठबंधन के बिखरने की संभावना और बढ़ गई है.

शिवसेना और भाजपा नीत बड़े गठबंधन महायुति के छोटे सहयोगी दलों को भी परेशान कर दिया है और इनमें से एक ने गठबंधन से बाहर होने तथा अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले अंतिम पेशकश कर कहा था कि उनकी पार्टी खुद 151 सीटों पर लड़ेगी, भाजपा को 119 सीट देगी तथा शेष 18 अन्य सहयोगियों को दी जाएंगी. इसके जवाब में भाजपा ने आज खुद के लिए 135 से घटाकर 130 सीटें मांगी, लेकिन कहा कि यदि राजग में अपने सबसे पुराने सहयोगी से यदि अलग होने को विवश होना पड़ा तो वह सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

* भाजपा-शिवसेना गंठबंधन मृत्यु शैय्या पर : खडसे

महाराष्ट्र में अब 25 सालों से चली आ रही भाजपा-गंठबंधन पर गंठ पड़ गयी है. दोनों दलों में सीटों को लेकर कोई भी समझौता नहीं हो पाया है. उद्धव ठाकरे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाल ठाकरे की गुजरात दंगा के समय सपोर्ट को याद कराया है वहीं भाजपा के शीर्ष नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष एकनाथ खडसे ने कहा कि गंठबंधन मृत्यु शैय्या पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version