कैंसर मुक्त हुए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला
काठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला कैंसर की बीमारी से पूरी तरह उबर गये हैं. फेफडे के कैंसर के निदान के बाद उन्होंने अमेरिका में रेडियोथेरेपी उपचार भी कराई थी. 75 वर्षीय नेपाली प्रधानमंत्री के इलाज से जुडे डाक्टरों ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया है. इसकी जानकारी नेपाली कांग्रेस नेता लक्ष्मण घिमीरी ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 11:16 PM
काठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला कैंसर की बीमारी से पूरी तरह उबर गये हैं. फेफडे के कैंसर के निदान के बाद उन्होंने अमेरिका में रेडियोथेरेपी उपचार भी कराई थी. 75 वर्षीय नेपाली प्रधानमंत्री के इलाज से जुडे डाक्टरों ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया है. इसकी जानकारी नेपाली कांग्रेस नेता लक्ष्मण घिमीरी ने दी. उन्होंने बताया कि कोइराला अच्छी तरह स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं.
घिमीरी ने कहा, डाक्टरों ने कहा है कि उनमें अब कैंसर के कोई लक्षण नहीं हैं जो हमारे लिए एक अच्छी खबर है. तीन माह पहले कोइराला ने न्यूयार्क के स्लोआन कैटरिंग कैंसर सेंटर में फेफडे के कैंसर की सफल रेडियोथेरापी कराई थी.