न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन कल से शुरू, 32 लाख लोग होंगे लाभान्वित

नयी दिल्‍ली : कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन मंगलवार को देशभर के अपने 120 क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर न्‍यूनतम 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना की शुरुआत करेगी. 37 केन्‍द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की जायेगी. कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत यह योजना शुरू की जा रही है.... सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 8:52 PM
an image

नयी दिल्‍ली : कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन मंगलवार को देशभर के अपने 120 क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर न्‍यूनतम 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना की शुरुआत करेगी. 37 केन्‍द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की जायेगी. कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत यह योजना शुरू की जा रही है.

सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये किये जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 में संशोधन कर अधिसूचना जारी की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे जिन्हें हर महीने 1,000रुपयेसे कम पेंशन मिल रहा है. फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं.

हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. जगह-जगह आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद (कोलकाता), रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा (मैंगलोर), जल संसाधन मंत्री उमा भारती (इलाहबाद) शामिल हो सकते हैं. श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में समारोह में शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन दिल्ली में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version