शिवसेना ने भाजपा को सरकार में रहने के सवाल पर मुश्किल में डाला

नयी दिल्ली : भाजपा की सबसे पुरानी व भरोसेमंद सहयोगी मानी जाने वाली शिवसेना ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मुश्किलों में डाल दिया है. पहले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने उसके बाद शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने बयान देकर स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2014 2:56 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा की सबसे पुरानी व भरोसेमंद सहयोगी मानी जाने वाली शिवसेना ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मुश्किलों में डाल दिया है. पहले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने उसके बाद शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने बयान देकर स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बाहर नहीं निकलेगी.

अनंत गीते ने कहा है कि केंद्र की सरकार एनडीए की सरकार है और शिवसेना ने भी उसमें योगदान दिया है. लिहाजा उनके इस्तीफे देने का सवाल ही नहीं उठता. उनसे पहले पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी के मंत्री सरकार से बाहर नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि अगर हमारे मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता है, तो भाजपा-शिवसेना से जीते महाराष्ट्र के सभी सांसदों को इस्तीफा देना पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में 48 में 42 सीटें एनडीए को उतनी अधिक सीटें मिलीं थीं, न कि अकेले भाजपा को.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version