प्रधानमंत्री ने दिलायी स्वच्छता की शपथ कहा, कार्यक्रम राष्टभक्ति से प्रेरित राजनीति से नहीं

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर दी है.प्रधानमंत्री ने राजघाट में मौजुद सभी लोगों को शपथ दिलायी. इस मौके पर फिल्मअभिनेता आमिर खान ने भी मोदी के साथ मंच साझा किया.... इस कार्यक्रम की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने कहा, यह काम अकेला सरकार, मंत्री और प्रधानमंत्री का नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 5:44 AM
an image

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर दी है.प्रधानमंत्री ने राजघाट में मौजुद सभी लोगों को शपथ दिलायी. इस मौके पर फिल्मअभिनेता आमिर खान ने भी मोदी के साथ मंच साझा किया.

इस कार्यक्रम की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने कहा, यह काम अकेला सरकार, मंत्री और प्रधानमंत्री का नहीं है. यह काम हम सभी का है जनसामान्य का है. अकेला मोदी इसमें कुछ नहीं कर पायेगा. नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के लोगो(LOGO) की चर्चा करते हुए कहा, इस चश्मे से महात्मा गांधी देख रहे हैं. पूछ रहे हैं कि बेटे मेरे देश को स्वच्छ किया या नहीं. इस कार्यक्रम का स्लोगन एक कदम स्वच्छता की ओर है. उन्होंने स्वच्छ भारत के लिए राजनीति पार्टियों को धन्यवाद दिया.इस अभियान में सबसे ज्यादा जरूरी है टॉयलेट बनाना है आज भी देश में 60 प्रतिशत लोग खुले में शौचालय जाते है. कई स्कूलों में आज भी बच्चियों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं है.

उन्होंने पूराने सभी सरकारों को अभिनंदन किया. मोदी ने कहा, ऐसा नहीं है कि सिर्फ हम ही स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं. हमसे पहले भी बहुत सारे लोगों ने इस तरह का प्रयास किया है. सवा करोड़ देश के लोग जिस तरह भारत मां की संतान है उसी तरह देश का प्रधानमंत्री भी भारत मां का संतान है. हम इस देश को साफ करने के लिए पूरी योजना बना रहे हैं. यह काम काफी मुश्किल है. आदतें इतनी जल्दी नहीं बदलती लेकिन हम साफ सफाई की आदतों को बदल सकते हैं

. हमारे पास 2019 तक का समय है. अगर भारत के लोग कम खर्च में मंगल पर पहुंच सकते हैं तो क्या अपने देश को साफ नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कुछ दिनों में मेरी आलोचना शुरू होने वाली है. लेकिन भारत को साफ करने के लिए आलोचना के लिए तैयार हूं. मैंने सोशल मीडिया पर भी इसे एक अभियान के रूप में खड़ा करने की कोशिश की है. जहां गंदगी है उसकी फोटो अपलोड कीजिए फिर उसे साफ करके फोटो अपलोड कीजिए. हमने इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होकर शुरु किया है राजनीति से नहीं.

मोदी राजघाट पहुंचे. यहां पहले से कई लोग मोदी का इंतजार कर रहे थे. यही मोदी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए शपथ दिलायेंगे. इस मौके पर कई चर्चित चेहरे भी नजर आये जिनमें आमिर खान जैसे अभिनेता भी शामिल थे. इसके अलावा भारी संख्या में बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है. इस मौके पर सभी को एक लघु फिल्म दिखायी गयी. इससे पहले नीतिन गडकरी और वेंकैयान नायडु ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने वाल्मिकि बस्ती से इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान वहां सांसद मिनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं. बच्चे भी भारी संख्या में थे बच्चों ने मोदी से ऑटोग्राफ लिये.

नीतिन गडकरी

ग्रामीण विकास मंत्री नीतिन गडकरी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत पर प्रधानमंत्री की सराहना की. उन्होंने स्वच्छता अभियान को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह देश का अनुठा अभियान है. यह एक जनआंदोलन है. सफाई की जिम्मेदारी हम सबको लेनी होगी. सफाई अभियान का अर्थ सिर्फ यही नहीं की टॉयलेट बना दिये जाए. गांव और शहर सभी को साथ मिलकर सफाई अभियान से जुड़ना होगा.

वेंकैया नायडू

स्वच्छ भारत अभियान का यह कार्यक्रम लोगों का कार्यक्रम है मुझे पूरा विश्वास कि पंचायल स्तर से लेकर सभी शहरों तक इसे इसी जोश केसाथ अपनाया जायेगा. इस योजना के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. हमने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कई स्तरों पर वार्ता की है. मुझे पूरा विश्वास है कि कई राज्य के मुख्यमंत्री और मुखिया भी इस अभियान से जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के सफल होने का मुझे पूरा विश्वास है. मैं इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया से भी अनुरोध करता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करें. हमारे प्रधानमंत्री के पास लोगों के साथ जुड़ने की अनोखी क्षमता है. वेंकैया ने अपने अंग्रेजी में संबोधन को भी स्पष्ट कर दिया उन्होंने कहा, मैं जनाबुझकर अंग्रेजी में बोला मेरा मकसद उनलोगों को संबोधित करना था जो हिंदी ठीक से नहीं समझते.

मोदी बापू के स्वच्छता के सपने को पूरा करने की हरसंभव कोशिश कर रहे है. मोदी वाल्मिकि बस्ती जाने से पहले मंदिर मार्ग थाने पहुंचे और वहां अचौक निरक्षण किया. इसके बाद वह बस्ती पहुंचे बच्चियों ने नरेंद्र मोदी का तिलकर लगाकर स्वागत किया.

इससे पहले मोदी ने अपने दिन की शुरुआत में सबसे पहले राजघाट पहुंचे वहां उन्होंने महात्मा गांधी कोमहात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद मोदी विजयघाट पहुंचे जहां उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री कोश्रद्धाजंलि दी.

इसके बाद मोदी इंडिया गेट पहुंच कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहलेउन्होंने ट्वीट करके लालबहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी को ट्विट करके नमन किया. नरेंद्र मोदी के राजघाट पहुंचने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत कई दिग्गज नेता मौजुद थे.

नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के स्वच्छता के बताये मार्ग पर चलते हुए पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है. स्वच्छ भारत अभियान के इस मौके पर कर्मचारियों को शपथ दिलायेंगे कि ‘‘ मैं स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा. मैं न तो गंदगी फैलाऊंगा और न दूसरों को फैलाने दूंगा.’’ यह अभियान बापू को समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता के सपने को साकार करने के लिए 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आह्वान किया है.

इसी साल(2019) बापू की 150 वीं जयंती मनायी जायेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजपथ पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे और ‘वाकेथन’ को झंडी दिखायेंगे. सुबह नौ बजे शुरू होने वाले इस समारोह में आम लोगों के अतिरिक्त तकरीबन 5000 स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, राजनयिक और प्रवासी भारतीय, कॉरपोरेट घरानों और वाणिज्यिक संघों के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के छात्र भी भाग लेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version