नयी दिल्ली : पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त की है. मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा की है.उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से गंभीर रुप से घायल प्रत्येक व्यक्ति के लिए 50-50 हजार रुपये स्वीकृत किये.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से फोन पर बात की और हादसे के बारे में जानकारी ली. मोदी ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और ट्वीट कर बिहार हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें