पाक का मुकाबला करने के लिए केंद्र के पास हिम्मत की कमी : उद्धव
जालना (महाराष्ट्र) : भाजपा से दोस्ती टूटने के बाद से शिवसेना का तेवर बदल गया है. शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. उद्धव ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास पाकिस्तान से मुकाबला करने का साहस नहीं है.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 11:36 PM
जालना (महाराष्ट्र) : भाजपा से दोस्ती टूटने के बाद से शिवसेना का तेवर बदल गया है. शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. उद्धव ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास पाकिस्तान से मुकाबला करने का साहस नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और केंद्र सरकार हाथ में हाथ रखे बैठी है. पाक सैनिकों ने हमारे नागरिकों को मारा है और हम उसका कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. दरअसल मोदी सरकार में पाकिस्तान का मुकाबला करने का साहस नहीं है.