सीज फायर का उल्लंघन गंभीर समस्या : वायुसेना प्रमुख राहा
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने आज पाकिस्तान द्वारा बार-बार किये जा रहे सीज फायर उल्लंघन को गंभीर मामला बताया है. उन्होंने आज कहा कि हम जल्दी ही इस समस्या का समाधान चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सीमा पर शांति चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत भी हैं.... पाकिस्तान द्वारा सीमा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 11:14 AM
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने आज पाकिस्तान द्वारा बार-बार किये जा रहे सीज फायर उल्लंघन को गंभीर मामला बताया है. उन्होंने आज कहा कि हम जल्दी ही इस समस्या का समाधान चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सीमा पर शांति चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत भी हैं.
A serious issue, Govt is taking it seriously,we want a quick resolution: Air Chief Arup Raha on ceasefire violation pic.twitter.com/525ylAFgui
पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार गोलीबारी किये जाने से भारत-पाक सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया है. कल रात तीनों सेना के प्रमुखों ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी और हालात की जानकारी उन्हें दी थी. रक्षा मंत्री ने कल कहा था कि हमारी सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने में समर्थ है.