नयी दिल्ली: शशि थरुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के कारण कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हाथ धोना पड़ा है. मोदी की प्रशंसा के बाद कांग्रेस की केरल इकाई असहज हो गयी. जिसके बाद इसकी शिकायत की गयी. फलस्वरूप यह फैसला लिया गया. कांग्रेस नरेंद्र मोदी और शशि थरुर के बीच बढ़ती नजदीकी से परेशान है. मोदी ने भी स्वच्छता अभियान के लिए पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरुर को चुना. थरुर उन नौंव रत्नों में शामिल थे, जो मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे ले जायेंगे. मोदी के इस फैसले से कांग्रेस की परेशानी और बढ़ गयी. थरुर ने भी स्वच्छता अभियान की तारीफ की.
संबंधित खबर
और खबरें