धौलाकुआं गैंगरेप में पांचों आरोपी दोषी करार, 17 अक्टूबर को होगा सजा

नयी दिल्ली : देश के बहुचर्चित धौलाकुआं गैंगरेप मामले में आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया है. इन पर बलात्कार के अळावा कई धाराओं में दोषी करार दिया गया है. इस मामले पर अब 17 अक्टूबर को सजा पर फैसला सुनाया जायेगा.यह मामलापिछले चार साल से कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 8:51 AM
an image

नयी दिल्ली : देश के बहुचर्चित धौलाकुआं गैंगरेप मामले में आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया है. इन पर बलात्कार के अळावा कई धाराओं में दोषी करार दिया गया है. इस मामले पर अब 17 अक्टूबर को सजा पर फैसला सुनाया जायेगा.यह मामलापिछले चार साल से कर रहे हैं. गौरतलब है कि 24 नवंबर 2010 को काम से लौट रही लड़की के साथ पांच लोगों ने रेप किया था.

लड़की कॉल सेंटर में काम करती थी. पुलिस रिकार्ड के अनुसार दफ्तर की कैब ने पीडिता को धौलाकुआं के पास उतार दिया तभी एक पिकअप वैन में सवार पांच बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे मंगोलपुरी इलाके में ले जाकर बारी बारी से रेप किया.

घटना के बाद बदमाशों ने उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. इस मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ा और पुलिस ने 4 दिसंबर 2010 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 6 दिसंबर तक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की ने पहचान परेड के दौरान आरोपियों की पहचान की.

इसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का केस दर्ज किया गया. 8 सितंबर को द्वारका कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version