शिवसेना ने कहा,भाजपा महाराष्‍ट्र को कर रही है कमजोर

मुंबई : महाराष्‍ट्र में चुनाव के पहले शिवसेना भाजपा पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार पकिस्तान को माकूल जवाब देने में असमर्थ दिख रही है. यही कारण है कि वह बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 1:39 PM
an image

मुंबई : महाराष्‍ट्र में चुनाव के पहले शिवसेना भाजपा पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार पकिस्तान को माकूल जवाब देने में असमर्थ दिख रही है. यही कारण है कि वह बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

वहीं महाराष्‍ट्र के उपर भाजपा के दिये गये बयान पर उन्होंने कहा कि वे लोग महाराष्‍ट्र को कमजोर बनाने में लगे हुए हैं. हमारी पार्टी राज्य में विकास को बढ़ावा देने की बात करती है.

इससे पहले आज अपने मुक पत्र सामना के जरिये भी शिवसेना ने भाजपा पर हमला किया है. सामना के संपादकीय में कहा गया है कि यदि चुनाव में कोई उसका दुश्‍मन है तो वह भाजपा है. सत्ता के लोभ में उन्होंने 25 साल के पूराने गंठबंधन को तोड़ दिया.

भाजपा ने खुद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल की फौज महाराष्ट्र में उतरी है और शिवसेना को हराने का बीड़ा उठाया है. उद्धव ने बीजेपी पर महाराष्ट्र में गुजरातियों को बहकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि बीजेपी मुलायम-लालू की तरह जातिवाद की राजनीति कर रही है.

गौरतलब है कि 25 साल के गंठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टियां राज्य में अलग अलग चुनाव लड़ रहीं हैं. 15 अक्टूबर को राज्य में चुनाव होना है जिसके कारण दोनों पार्टियां वोटरों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version