पीठ में छुरा घोंपने वाली पार्टी है बीजेपी, मोदी के लिए सम्मान :उद्धव

मुम्बई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे पीठ में छुरा घोंपने वाली पार्टी बताया लेकिन इसके साथ ही कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान है.... उपनगरीय बांद्रा में मतदान करने के बाद उद्धव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 5:08 PM
an image

मुम्बई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे पीठ में छुरा घोंपने वाली पार्टी बताया लेकिन इसके साथ ही कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान है.

उपनगरीय बांद्रा में मतदान करने के बाद उद्धव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें हमारी जरुरत थी, तब वे हमारे साथ थे और जरूरत पूरी होने पर हमारा साथ छोड़ दिया.

उन्होंने विश्नोई के साथ क्या किया ? उन्होंने सार्वजनिक रैली में कहा था कि वह हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मेरे पास इसे साबित करने के लिए रिकार्डिंग हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारी पीठ में क्यों छुरा घोंपा ? भाजपा को इसका जवाब देना होगा. शिवसेना नेता ने हालांकि कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मोदी का सम्मान करते हैं.

दोनों दलों के अलग होने के बाद पार्टी के मुखपत्र सामना और इसके हिन्दी संस्करण में कई बार मोदी पर निशाना साधा गया है.दोपहर का सामना में मोदी के पिता का अपमानजनक उल्लेख करने से जुडे एक लेख की भाजपा नेताओं की आलोचना करने से संबंधित एक सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा कि मैंने नरेन्द्रभाई का अपमान नहीं किया. मेरे मन में उनके प्रति सम्मान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version