गीतकार संतोष आनंद के बेटे-बहू ने की खुदकुशी

मथुरा : प्रख्यात कवि एवं फिल्मी गीतों के लेखक संतोष आनंद के पुत्र संकल्प आनंद ने कल मथुरा में अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस घटना में उनकी सात वर्षीय बच्ची किसी प्रकार बच गई.... बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 8:56 AM
an image

मथुरा : प्रख्यात कवि एवं फिल्मी गीतों के लेखक संतोष आनंद के पुत्र संकल्प आनंद ने कल मथुरा में अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस घटना में उनकी सात वर्षीय बच्ची किसी प्रकार बच गई.

बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को समाजशास्त्र एवं अपराध शास्त्र की शिक्षा देने वाले संकल्प आनंद ने कोसीकलां कस्बे के समीप इण्टरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी.

संकल्प आनंद ने आत्महत्या करने से पूर्व दस पन्नों का हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी छोडा है, जिसके अनुसार वे इन दिनों किसी वित्तीय लेन-देन के फर्जीवाडे में फंस गए थे. उन्होंने सुसाइड नोट में उन सभी लोगों के नाम, पते एवं मोबाइल नंबरों भी लिखा है. पुलिस के अनुसार उनकी करीब सात वर्षीय बच्ची ट्रेन की टक्कर से उनके हाथों से दूर छिटककर जा गिरी. उसे गंभीर रुप से घायल अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था.

क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि फिलहाल दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. उनके शव के निकट एवं कार से प्राप्त सामान व सुसाइड नोट की पडताल करने के बाद मिले तथ्यों के अनुसार जांच की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version