नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दो दिन बाद सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन कुरैशी और उनके बीच बातचीत के वकील प्रशांत भूषण के आरोपों के बाद वह प्रशांत भूषण के खिलाफ झूठी गवाही का मामला दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. सिन्हा ने कोयला घोटाले के मामलों पर सुनवाई कर रही विशेष अदालत की इन टिप्पणियों पर आपत्ति जाहिर की थी कि जांच अधिकारियों को सीबीआइ अकादमी में उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि उनकी जांच की कुशलता को तराशा जा सके. सिन्हा ने कहा, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया.
संबंधित खबर
और खबरें