वर्द्धवान धमाका : बांग्लादेश के चरमपंथी संगठन के खिलाफ धनशोधन मामला दर्ज

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के वर्द्धवान में पिछले दिनों हुए धमाके में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामला दर्ज किया है. आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के अपराधों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदिग्ध भारतीय आतंकवादियों और बांग्लादेश के एक चरमपंथी संगठन के खिलाफ धनशोधन का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 9:15 PM
an image

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के वर्द्धवान में पिछले दिनों हुए धमाके में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामला दर्ज किया है. आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के अपराधों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदिग्ध भारतीय आतंकवादियों और बांग्लादेश के एक चरमपंथी संगठन के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है.

बताया जाता है कि यह कार्रवाई ऐसे दुर्लभ मामलों में से एक है जिसमें ईडी ने देश एवं विदेशों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने की जांच के लिए धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ईडी ने एक बयान में कहा, वर्द्धवान धमाका मामले में एजेंसी के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के हसन साहिब एवं अन्य सदस्यों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है. एजेंसी को इस मामले में आतंकवादियों के लिए धन मुहैया कराने का संदेह है और वह इस पहलू की जांच करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version