यदि आप 31 दिसंबर से से 15 फरवरी तक कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने धुंध के कारण कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया है साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 2:29 PM
यदि आप 31 दिसंबर से से 15 फरवरी तक कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने धुंध के कारण कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया है साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेन के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें कहीं ऐसा न हो कि आपका समय नष्ट हो और आप अपने परिवार के साथ प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते रह जायें.
ट्रेन के इस फेरबदल से रेलवे को काफी नुकसान होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने तीस से ज्यादा ट्रेनें रद्द की है. रेलवे ने यह फैसला अचानक लिया है जिससे यात्रियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. त्योहारों के खत्म होने के बाद लोग नये साल की तैयारी शुरु कर देते हैं जिसके तहत वे सपरिवार घूमने का प्लान करते हैं. रेलवे के इस फैसले से इनका प्लान चौपट हो सकता है.