वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यहां मड़ुआडीह स्थित डीएलडब्ल्यू के मैदान पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित किया. वाराणसी से मोदी के सांसद चुने जाने के बाद से यह पहला मौका है जब श्री नरेंद्र मोदी अपनी संसदीय सीट के दौरे पर पहुंचे हैं. इसके पहले भी मोदी की बनारस आने की योजना थी लेकिन जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र जाने के कार्यक्रम को टाल दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें