09: 05 AM
‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए नौ लोगों को किया नोमिनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान के बाद इसे आगे बढाने के लिए नौ लोगों को नोमिनेट किया. इनमें पहला नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है. इसके साथ ही जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, साहित्यकार मनु शर्मा, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, पद्मश्री देवी प्रसाद द्विवेदी, राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर सुरेश रैना, संगीतकार कैलाश खेर के नाम शामिल हैं.
नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के प्रथम चरण में ही नौ लोगों को नोमिनेट करने की शुरुआत की गयी थी. इस परंपरा को आगे बढाते हुए मैं आज यहां नौ लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए नोमिनेट किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उनसे वादा किया है कि एक माह के अंदर पूरे घाटों की सफाई कर दी.
PM begins Swachhta Abhiyaan at #AssiGhat in #Varanasi. Watch LIVE: http://t.co/gCXxZpSlwl
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2014
08: 56 AM
पीएम मोदी ने कुदाल उठाकर घाट की सफाई शुरू कर दी. वे घाटों पर जमी मिट्टी को कुदाल की सहायता से हटा रहे थे. उनके साथ पचासों की संख्या में मजदूर भी सफाई में लगे हुए हैं. यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था. अचानक मोदी ने कल ही फैसला किया कि वे गंगा घाटों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे.
08: 50 AM
पीएम नरेंद्र मोदी ने माता गंगा की आरती की. देश के समृद्धि और विकास का वरदान मांगा. आरती के बाद मोदी ने पुष्पांजलि समर्पित की. इस बीच पांचों पंडाओं की ओर से मंत्रोच्चारण जारी रखा गया.
08: 45 AM
पंडितों ने नरेंद्र मोदी को संकल्प कराया. मोदी गंगा की विधि पूर्वक पूजन में जुटे हुए हैं. मंत्रोच्चारण से अस्सी घाट गुंजायमान हो रहा है.
08: 30 AM
मोदी ने अस्सी घाट पर पूजा शुरू कर दी है. पूजन के लिए पांच पंडितों को बुलाया गया है. मंत्रोच्चारण के साथ नरेंद्र मोदी को अंग वस्त्र पहनाया गया और फिर वे गंगा का ध्यान करने लगे हैं. इस अवसर पर भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित कई भाजपा वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं.
वाराणसी : अपने दो दिवसीय वाराणसी यात्रा के दूसरे दिन आज सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्सी घाट जायेंगे. वहां वे गंगा मईया की आरती करेंगे और घज्ञट की सफाई भी करेंगे. जानकारी के अनुसार मोदी के अस्सी घाट पर गंगा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
सफाई के सथ ही पीएम वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करेंगे. कल मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लिया. आज के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आनंदमयी अस्पताल का दौरा भी करेंगे. इसके बाद मोदी लगभग साढे दस बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. आज दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड बैठक होगी और नये मंत्रियों के नामों पर सहमती बनेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी