Shivsena Row: ‘धनुष-बाण’ लेने के लिए हुआ 2000 करोड़ का सौदा, संजय राउत का छलका दर्द, कहा- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Shivsena Row: ठाकरे गुट लगातार चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रहा है. सांसद संजय राउत ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे. बता दें, शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत इस मामले में बीजेपी और केन्द्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

By Pritish Sahay | February 19, 2023 12:37 PM
an image

Shivsena Row: चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना का नाम और सिम्बल शिंदे गुट को देने के बाद सांसद संजय राउत  केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला कर रहे हैं. अपने ताजा बयान में उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर आरोप लगाए. राउत ने कहा कि  अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात कर रहे हैं. इसका निर्णय लेने का काम जनता के पास है, और समय आने पर वो करेगी. राउत ने कहा कि शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी ये फैसला महाराष्ट्र के लोग लेंगे.

पैसे की लेनदेन का आरोप: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे चुनाव चिह्न और शिवसेना का नाम लिया गया है, वह सिर्फ नहीं है, यह एक व्यापारिक सौदा है, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपये का लेनदेन 6 महीने के भीतर किया गया है. उन्होंने इसे सिर्फ शुरुआती अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी, नेता और बेईमान गुट जो विधायकों के लिए 50 करोड़, सांसदों के लिए 100 करोड़ और हमारे पार्षदों को खरीदने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ की बोली लगाता है. हमारा नाम और चुनाव चिह्न लेने के लिए कितनी बोली लगेगी, आप तय करें? मेरी जानकारी 2,000 करोड़ रुपये है.

अमित शाह ने दिया था यह बयान: गौरतलब है कि शिवसेना मामले को लेकर चुनाव आयोग के दिए गए फैसले का केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत किया था. उन्होंने फैसला आने के
बाद कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.  किताब ‘मोदी@20’ के मराठी संस्करण के विमोचन के मौके पर उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर शाह ने यह भी दोहराया कि
2019 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने पर कोई सहमति नहीं बनी थी.

सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील: बता दें, ठाकरे गुट लगातार चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रहा है. सांसद संजय राउत ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे. बता दें, शिवसेना  के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत इस मामले में बीजेपी और केन्द्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version