गिरिराज, साध्वी के बाद परेश रावल के भी बिगड़े बोल, विरोधियों को कहा राक्षस

नयी दिल्ली : साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान का मुद्दा अभी थमा भी नहीं है कि भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रावल ने भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. परेश रावल ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को राक्षस करार दिया.... दिल्ली के सफदरजंग इन्कलेव में हुई एक रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:16 PM
an image

नयी दिल्ली : साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान का मुद्दा अभी थमा भी नहीं है कि भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रावल ने भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. परेश रावल ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को राक्षस करार दिया.

दिल्ली के सफदरजंग इन्कलेव में हुई एक रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और आप पार्टी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि ये दोनों पार्टियां राक्षस हैं. वे यहां चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

गौरतलब है कि इससे पहले खाद्य राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी चुनावी रैली में विवादित बयान दिया था. विरोधियों के खिलाफ उन्होंने हराम… शब्द का प्रयोग किया था.जिस पर काफी हंगामा मचा और संसद के चार दिन का कामकाज भी बाधित रहा.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी आप पार्टी पर हमला बोल चुके हैं उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को रूप बदलते रहने वाला मारीच कहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version