मुझे अब भी आते हैं लव लेटर, पत्‍नी को नहीं कोई एतराज : वेंकैया

नयी दिल्‍ली : सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाये गाने ‘वेंकैया जी आई लव यू’ पर चुटकी लेते हुए वेंकैया नायडू ने आज सदन में कहा कि उन्‍हे कई लोग प्‍यार करते हैं. जवानी के दिनों से आज तक उनके चाहने वाले उन्‍हें प्रेम पत्र भेजते हैं और उनकी पत्‍नी इसका बुरा नहीं मानती है.... संसदीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:37 AM
an image

नयी दिल्‍ली : सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाये गाने ‘वेंकैया जी आई लव यू’ पर चुटकी लेते हुए वेंकैया नायडू ने आज सदन में कहा कि उन्‍हे कई लोग प्‍यार करते हैं. जवानी के दिनों से आज तक उनके चाहने वाले उन्‍हें प्रेम पत्र भेजते हैं और उनकी पत्‍नी इसका बुरा नहीं मानती है.

संसदीय कार्यमंत्री के इन बातों से विभिन्‍न मुद्दों पर सदन के गहमा-गहमी का माहौन कुछ हल्‍का हो गया. नायडू ने कहा कि भोजपुरी गायक मनोज तिवारी इस हद तक चले गए कि उन्होंने यह गाना तक गा दिया, ‘‘वेंकैयाजी आई लव यू.’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस गाने से कोई समस्या नहीं है. मेरी पत्नी आपके बारे में कोई गलत धारणा नहीं बनाएंगी, क्योंकि मुझे कई लोग प्यार करते हैं. और मेरे युवा दिनों के समय से ही मुझे प्रेम पत्र लिखते हैं.’’

दिल्ली में अनाधिकृत बस्तियों को नियमित करने संबंधी विधेयक पर चर्चा का जवाब देने के समय नायडू ने ये बात कही जिस पर सदन में उपस्थित सदस्य और पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकार दिल खोलकर हंसे. इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा था ‘‘नायडूजी आई लव यू.’’ नायडू ने कहा, उन्हें लोग किसी और कारण से प्यार नहीं करते बल्कि उनके राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यो की वजह से ऐसा करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में मुझे कोई समस्या नहीं है. मेरी पत्नी दिल्ली में ही हैं. मैं उन्हें निश्चित तौर पर बताउंगा कि मुझे प्यार करने वालों में एक और व्यक्ति शामिल हो गया है. इस सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा, तब आपके मन में संदेह क्यों हैं, इस पर हाजिर जवाब नायडू ने कहा, ‘‘मेरे मन में कोई संदेह नहीं हैं, अगर आपके मन में कोई शक है तो उसे निकाल दीजिए.’’ खड़गे ने कहा, ‘‘आप अपने दिल से बोलते हैं.’’ नायडू ने जवाब में कहा, ‘‘जी हां, मैं अपने दिल से ही बोलता हूं.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version