स्कूल के सुपरवाइजर ने बच्ची के साथ किया दुष्‍कर्म

मुंबई : देश के कारोबारी राजधानी मुंबई के भांडुप में चार साल की एक बच्ची के साथ दुष्‍कर्म की घटना हुई है. यह हैवानियत स्कूल के सुपरवाइजर ने ही किया जिसके बाद लोगों का गुस्सा स्कूल प्रशासन पर फूटा लोगों ने प्रदर्शन किया और शिक्षण संस्थान में तोडफोड की.... पुलिस ने बताया कि जूनियर केजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:37 AM
an image

मुंबई : देश के कारोबारी राजधानी मुंबई के भांडुप में चार साल की एक बच्ची के साथ दुष्‍कर्म की घटना हुई है. यह हैवानियत स्कूल के सुपरवाइजर ने ही किया जिसके बाद लोगों का गुस्सा स्कूल प्रशासन पर फूटा लोगों ने प्रदर्शन किया और शिक्षण संस्थान में तोडफोड की.

पुलिस ने बताया कि जूनियर केजी की छात्रा का केसरी उपाध्याय नाम के सुपरवाइजर ने नौ दिसंबर को स्कूल के शौचालय में यौन शोषण किया. लडकी ने बाद में इस घटना के बारे में अपने परिवार को बताया. भांडुप पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक प्रताप चव्हाण ने बताया कि बच्ची के मातापिता द्वारा कल एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और इसके परिसर में घुस कर तोडफोड की. हालांकि हालात को अब काबू कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराध से बाल संरक्षण :पोकसो: अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version