राजनाथ सिंह ने कहा , लखवी की जमानत दुर्भाग्यपूर्ण, ऊपरी अदालत में अपील की उम्मीद

नयी दिल्ली : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी आतंकी जकी उर रहमान लखवी की जमानत पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, इसके बावजूद आतंकी जकी उर रहमान लखवी को बेल देना दुर्भाग्यपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 4:12 PM
an image

नयी दिल्ली : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी आतंकी जकी उर रहमान लखवी की जमानत पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, इसके बावजूद आतंकी जकी उर रहमान लखवी को बेल देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 26/11 के मामले में लखवी के संबंध में पर्याप्त सबूत दिये थे. उन्होंने आशंका जतायी कि कोर्ट में पाकिस्तान सरकार ने इस मामले की ठीक से पैरवी नहीं की होगी.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान सरकार इस मामले में ऊपरी अदालत में अपील करेगी, ताकि उसकी जमानत रद्द हो. उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के उस संकल्प पर संदेह जताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खात्मे तक पाकिस्तान का अभियान चलता रहेगा.

उल्लेखनीय है किपेशावर में इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान ने आतंक पर अपना दोहरा रवैया बरकरार रखा है. पाकिस्तान ने मुंबई हमले का आरोपी और लश्कर कमांडरजकी उर रहमान लखवीको जमानत पर आजाद कर दिया. पाक के इस कदम ने उन दावों को खोखला साबित कर दिया है जिसमें उसने आतंक पर कड़ी कार्रवाई का दावा किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version