पाक ने की बदले की भावना से कार्रवाई : 12 भारतीय मछुआरों के साथ दो नौकाएं पकडी

अहमदाबाद : पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 12 भारतीय मछुआरों को पकड लिया है. यह दावा पोरबंदर आधारित एक गैर सरकारी संगठन ने किया है. संगठन के अनुसार एमएसए ने मछुआरों की दो नौकाएं भी जब्त कर ली है.... गुजरात तट के पास एक पाकिस्तानी मत्स्य नौका को तट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:53 PM
feature

अहमदाबाद : पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 12 भारतीय मछुआरों को पकड लिया है. यह दावा पोरबंदर आधारित एक गैर सरकारी संगठन ने किया है. संगठन के अनुसार एमएसए ने मछुआरों की दो नौकाएं भी जब्त कर ली है.

गुजरात तट के पास एक पाकिस्तानी मत्स्य नौका को तट रक्षक द्वारा रोके जाने की घटना के बीच यह घटनाक्रम हुआ है. गौरतलब है कि पाक नौका पर विस्फोटक लदे हुए थे. उसे 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात पोरबंदर तट से करीब 365 किलोमीटर दूर रोका गया था जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया था और यह चालक दल के चार सदस्यों सहित डूब गई थी.

पोरबंदर आधारित एनजीओ ‘सागर भारती’ के संयोजक जीवन जंगी ने बताया कि पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने 12 मछुआरों को दो नौकाओं के साथ गुजरात तट के पास अरब सागर में आज दोपहर पकड लिया. उन्होंने कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ये नौकाएं कहां की थी.

उन्होंने बताया कि तट पर लौटने पर पोरबंदर आधारित कुछ मछुआरों ने हमें बताया कि पाकिस्तानी एजेंसी ने दो नौकाओं को पकडा है और उन्हें कराची बंदरगाह ले गए हैं. हम मछुआरों के बारे में और ब्योरा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां से ये नौकाएं समुद्र में उतरी थीं.

गुजरात क्षेत्र :उत्तर पश्चिम: के तट रक्षक कमांडर कुलदीप सिंह शेरांव के मुताबिक यह ताजा घटना अभी तक जांच के दायरे में है. हमें इसकी पुष्टि करनी अभी बाकी है. हम मामले की छानबीन कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version