जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा-पीडीपी में बात कुछ आगे बढी

नयी दिल्ली: खंडित जनादेश के चलते जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रहे गतिरोध में पीडीपी की ओर से कुछ पहल दिखाए जाने के बाद राज्य के भाजपा नेताओं ने आज यहां केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श किया. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री के पद, अनुच्छेद 370 और एएफएसपीए जैसे मुद्दों पर केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:33 AM
an image

सूत्रों ने बताया कि 90 मिनट तक चली इस बैठक में पीडीपी और भाजपा के साथ आने की स्थिति में पार्टी के प्रदेश नेताओं और प्रभारियों ने शाह से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370, आर्मड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (एएफएसश्पीए) और मुख्यमंत्री के पद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

राज्य के 87 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में पीडीपी को सबसे अधिक 28 और भाजपा को 25 सीट मिली हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीट पाई हैं.शाह के साथ आज हुई बैठक में माधव के अलावा, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, प्रदेश के पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख जुगल किशोर शर्मा और राज्य के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह तथा बाली भगत आदि उपस्थित थे.

माधव ने हालांकि पीडीपी के साथ अभी कोई स्ट्रक्चर्ड (ठोस) वार्ता होने से इंकार किया और कहा कि फिलहाल अनौपचारिक चर्चाएं हो रही हैं तथा औपचारिक बातचीत बाद में शुरु होगी.
शाह से चर्चा करने से पहले माधव ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट की. माधव ने कहा, ‘‘मामला आगे बढा है. जब भी हम और आगे बढेंगे, आपको बताएंगे. जम्मू कश्मीर के जनादेश को ध्यान में रखते हुए, हमने वार्ता को आगे बढाने का निर्णय किया है.’’

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एनडीटीवी से बातचीत में अनुच्छेद 370, और एएफएसपीए जैसे मुद्दों को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने का संकेत देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में मुद्दा यह है कि वहां सरकार गठन के तीन आधार होने चाहिएं और ये हैं–संप्रभुता, विकास के लिए सुशासन और क्षेत्रीय संतुलन.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version