सूत्रों ने बताया कि 90 मिनट तक चली इस बैठक में पीडीपी और भाजपा के साथ आने की स्थिति में पार्टी के प्रदेश नेताओं और प्रभारियों ने शाह से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370, आर्मड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (एएफएसश्पीए) और मुख्यमंत्री के पद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
राज्य के 87 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में पीडीपी को सबसे अधिक 28 और भाजपा को 25 सीट मिली हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीट पाई हैं.शाह के साथ आज हुई बैठक में माधव के अलावा, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, प्रदेश के पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख जुगल किशोर शर्मा और राज्य के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह तथा बाली भगत आदि उपस्थित थे.
माधव ने हालांकि पीडीपी के साथ अभी कोई स्ट्रक्चर्ड (ठोस) वार्ता होने से इंकार किया और कहा कि फिलहाल अनौपचारिक चर्चाएं हो रही हैं तथा औपचारिक बातचीत बाद में शुरु होगी.
शाह से चर्चा करने से पहले माधव ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट की. माधव ने कहा, ‘‘मामला आगे बढा है. जब भी हम और आगे बढेंगे, आपको बताएंगे. जम्मू कश्मीर के जनादेश को ध्यान में रखते हुए, हमने वार्ता को आगे बढाने का निर्णय किया है.’’
संबंधित खबर
और खबरें