जानें सुनंदा की मौत मामले में खुलासे के बाद किसने क्या कहा

सुनंदा पुष्कर की हुई रहस्यमय मौत के बाद आज पेश रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः जहर देकर उसे मारा गया है.... दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज इस मामले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 6:37 PM
an image

सुनंदा पुष्कर की हुई रहस्यमय मौत के बाद आज पेश रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः जहर देकर उसे मारा गया है.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. सुनंदा पुष्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की तीसरी पत्नी थी. पुष्कर की मौत के बाद यह बात भी सामने आयी थी कि थरुर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंध थे.

इस खबर के आते ही कांग्रेस-भाजपा सहित कई पक्षों से प्रतिक्रियाएं आने लगी है. आइए जानें किसने क्या कहा-

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी

हम डॉ सुधीर गुप्ता को बधाई देते हैं कि उन्होंने अपने कैरियर को दाव में रखकर उस दबाव को झेला.

अभिषेक मनु सिंघवी

यह एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या. इसलिए अभी हमें संतुलित रुप से विचार करना चाहिए.

हमें इस मामले को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए.हमें इंतजार करना चाहिए.

AM Singhvi,Congress on Sunanda Pushkar case : We must not sensationalize this,let us wait pic.twitter.com/Y3ceVvV4zr

— ANI (@ANI_news) January 6, 2015

सुनंदा के पति शशि थरुर

मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि मेरी स्वर्गीय पत्नी की निधन पर दिल्ली पुलिस ने किसी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

मेरी पत्नी की मौत पर किसी तरह के ढकोसले के बारे में नहीं सोंचा था.

अभी तक किसी तरह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट या जांच रिपोर्ट जैसे कि सीएफएसएल की प्रति मुझे नहीं मिली है.

किरण बेदी

सबूत बताते हैं कि किसी वजह को लेकर सुनंदा की हत्या की गयी है. लेकिन सवाल है कि इस हत्या से किसको क्या फायदा मिल रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह

अब हम जान पाएंगे कि सुनंदा की मौत कैसे हुई. अब यह एक रहस्य नहीं रह जाएगा.

Now will knw hw Sunanda died,it won’t remain a mystery,her death has not died a death: Nalini Singh,Senior Journalist pic.twitter.com/kV4Ou5QsnP

— ANI (@ANI_news) January 6, 2015

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version