नयी दिल्ली : देश की पहली महिला आइ.पी.एस. अधिकारी बनने का गौरव पाने वाली किरण बेदी वैसे तो अपने कार्यकाल के दौरान भी अक्सर सुर्खियों में रहती आई हैं लेकिन नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे कई मुद्दों पर प्रमुखता से लोगों और मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही हैं. किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने को लेकर पहले से लगाये जा रहे थे और आज उन्हीं अनुमानों को सही साबित कारते हुए किरण बेदी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रधान कार्यालय में विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेदी का भाजपा में शामिल होना बहुत बड़ी बात मानी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें