नयी दिल्ली : भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के नेता और पुराने सहयोगी कुमार विश्वास पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि विश्वास कवि हैं इसलिए उन्हें कविता पाठ करना चाहिए.... किरण बेदी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हैं. उन्होंने कहा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:57 PM
किरण बेदी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें जहां से कहेगी, वहां से वे चुनाव लडेंगी. अगर केजरीवाल के खिलाफ पार्टी उन्हें लडने को कहेगी तो वह उसके लिए भी तैयार हैं.
देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर और अन्ना के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली किरण बेदी जो कभी नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करती थी वह गुरुवार कोमोदी से ही प्रेरणा लेकर भाजपा में शामिल हो गयी.आज जब किरण बेदी भाजपा में शामिल हो गई हैं तो चारों ओर भाजपा विरोधी बेदी की आलोचना कर रहे हैं.