नयी दिल्ली : भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा ‘मुख्य’ मुद्दा नहीं है जबकि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और शहर में साफ सफाई सुनिश्चित करने की जरुरत पर जोर दिया. किरण ने यहां कहा, मुझे नहीं लगता कि यह (पूर्ण राज्य) फिलहाल एक केंद्रीय मुद्दा है और मुद्दे को ना भटकाएं. महिला सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और दूसरा मुद्दा शहर की साफ सफाई है. दिल्ली के लिए उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके लिए शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति से लेकर सड़क पर सोने वाला व्यक्ति तक महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें