नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कुलपति दिनेश सिंह के लिए एक बार फिर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा लिखे गए उस पत्र को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है जिसमें यूनिवर्सिटी के कामकाज में कुलपति द्वारा घोर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 3:10 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कुलपति दिनेश सिंह के लिए एक बार फिर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा लिखे गए उस पत्र को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है जिसमें यूनिवर्सिटी के कामकाज में कुलपति द्वारा घोर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए गए हैं.
चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) के मुद्दे पर हुए हंगामे के बाद से ही दिनेश सिंह लगातार विवादों में रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें पिछले साल एफवाईयूपी कार्यक्रम वापस लेने के निर्देश दिए थे क्योंकि उसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर की हैसियत से राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली थी.