नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के मीडिया ट्रायल का विरोध करने के बाद उनके कैबिनेट सहयोगी एम वेंकैया नायडू ने आज प्रेस से एक ‘जिम्मेदार एवं रचनात्मक’ भूमिका निभाने की अपील की और इस बात पर उपहास किया कि सकारात्मक बहसों की बजाय ‘विघ्नकारी’ दृष्टिकोण मीडिया में सुर्खियां बन रहा है. नायडू ने शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा संसद का कामकाज ठप करने की ओर स्पष्ट संकेत करते हुए कहा कि मीडिया ने मुख्य रुप से ऐसी खबरों को छापा कि ‘ये नेता संसद आए और संसद को काम करने नहीं दिया’ , जैसे कि यह एक अच्छी बात हो.
संबंधित खबर
और खबरें