मिशेल ओबामा ने भारतीय डिजाइनर का परिधान पहना

नयी दिल्ली : भारत की तीन दिन की यात्रा पर यहां अपने पति राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आई अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र द्वारा तैयार घुटने तक का परिधान पहना था. एयरफोर्स वन से उतरीं मिशेल (51 वर्ष) प्रिंटेड पोशाक पहने थीं और इसके साथ वह इसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 2:42 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत की तीन दिन की यात्रा पर यहां अपने पति राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आई अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र द्वारा तैयार घुटने तक का परिधान पहना था. एयरफोर्स वन से उतरीं मिशेल (51 वर्ष) प्रिंटेड पोशाक पहने थीं और इसके साथ वह इसी से मिलता जुलता कोट पहने हुई थी.

डिजाइनर महापात्र ओेडिशा के राउरकेला से हैं और वह अभी न्यूयार्क में स्थित हैं. डिजाइनर ने इस बात की पुष्टि ट्विटर पर की. उन्होंने अपने ट्विट के साथ चित्र भी पोस्ट किये. मिशेल ने इससे पहले 2012 में ‘टूनाइट शो विद जे लेनो’ के दौरान महापात्र के डिजाइन किये परिधान पहने थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version