नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रात प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मौत ने सृजनात्मकता की दुनिया में एक शून्य पैदा कर दिया है जिसे भर पाना मुश्किल होगा. राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि लक्ष्मण के निधन की खबर सुनकर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 1:15 AM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रात प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मौत ने सृजनात्मकता की दुनिया में एक शून्य पैदा कर दिया है जिसे भर पाना मुश्किल होगा. राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि लक्ष्मण के निधन की खबर सुनकर उन्हें बेहद दुख हुआ है.
मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘मैं इसे निजी क्षति की तरह महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उनका प्रशंसक भी था और उनके कार्टूनों का विषय भी.’ महान कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के निधन पर राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘लक्ष्मण के निधन के साथ भारत उस जीनियस को याद करेगा जिन्होंने आम आदमी को राष्ट्रीय प्रतीक बना दिया.
उन्होंने हास्य को एक औजार की तरह इस्तेमाल करते हुए महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए और जनता को यह याद दिलाया कि सत्ता में बैठे लोग भी गलती कर सकते हैं और वे इंसान हैं.’ राष्ट्रपति ने कहा कि कार्टूनों के माध्यम से लक्ष्मण राष्ट्र की चेतना को जागरुक रखने वाले थे. उन्हें सरकार ने पद्मविभूषण से सम्मानित किया था.
I feel personal loss because I was both an avid follower and subject of Laxman’s cartoons #PresidentMukherjee