दिल्ली : NRI बहू ने लगाया आरोप ”ACP ससुर ने किया मेरे साथ रेप”
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक एसीपी पर रेप करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप खुद उसकी बहू ने लगाया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना पिछले साल मई की है. उस समय एसीपी दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज में तैनात थे.... यह प्राथमिकी दक्षिणी दिल्ली के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:54 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक एसीपी पर रेप करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप खुद उसकी बहू ने लगाया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना पिछले साल मई की है. उस समय एसीपी दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज में तैनात थे.
यह प्राथमिकी दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज थाने में दर्ज की गयी है. घटना के आठ महीने के बाद 23 जनवरी को पीड़िता की ओर से मामला दर्ज करया गया है जिसमें एसीपी पर रेप करने का आरोप है.