बोलीं जयंती नटराजन, कांग्रेस का खून हमारे रगों में बहता रहा है

चेन्नई : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं जयंती नटराजन ने आज प्रेस कांफ्रेस करते हुए कांग्रेस पार्टी पर खुलकर हल्ला बोला है. जयंती ने कांग्रेस से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यहां अब उनका दम घुटने लगा था. जयंती नटराजन मनमोहन सिंह की सरकार में पर्यावरण मंत्री थीं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 1:45 PM
an image

चेन्नई : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं जयंती नटराजन ने आज प्रेस कांफ्रेस करते हुए कांग्रेस पार्टी पर खुलकर हल्ला बोला है. जयंती ने कांग्रेस से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यहां अब उनका दम घुटने लगा था. जयंती नटराजन मनमोहन सिंह की सरकार में पर्यावरण मंत्री थीं और उनके कार्यकाल में पर्यावरण मंत्रालय में दर्जनों प्रोजेक्ट्स मंजूरी के लिए लटकाए जाने का आरोप उनपर लगा था.जयंती नटराजन ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा पूरे मामले की जांच कराने का स्वागत किया है. नटराजन ने कहा है कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो उन्हें फांसी पर चढाये जाने के लिए तैयार हैं या फिर जेल भेजे जाने के लिए तैयार हैं.

जयंती ने अपनी तकलीफों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी के दबाव में उनके द्वारा लिये जाने वाले फैसले पर पार्टी की तरफ से उन्हें ही निशाना बनाया जाता था और उनके खिलाफ मीडिया में शातिर, झूठे और प्रायोजित खबरें प्लांट की जाती थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version