साल के पहले दिन दहला जम्मू-कश्मीर, राजौरी में आतंकियों की फायरिंग में 3 लोगों की मौत, 7 घायल

Jammu Kashmir: नये साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया. सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. वहीं राजौरी में अंधाधुंध फायरिंग कर 3 लोगों की हत्या कर दी. आतंकियों के हमले में सात लोग घायल भी हो गए.

By Pritish Sahay | January 1, 2023 10:15 PM
feature

Jammu Kashmir: नये साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया. आतंकियों ने आज यानी रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में फायरिंग कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों के हमले में कुल सात लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना के लेकर राजौरी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. डॉ. महमूद ने बताया कि घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं.

सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला: गौरतलब है कि नये साल के पहले दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कई दफा हमला किया. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. इस हमले में एक एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया, और सर्च अभियान चलाया.

सांबा में मिला तोप का गोला: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रेलवे लाइन के पास आज यानी रविवार को तोप का एक पुराना गोला मिला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांबा रेलवे स्टेशन के पास काली बाड़ी में रेलवे लाइन से करीब 150 मीटर की दूरी पर यह गोला देखा गया. उन्होंने कहा कि एक बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया, जिसने गोले का निरीक्षण किया और उसे खाली पाया. बाद में गोले को रख अंब-ताली पुलिस चौकी को सौंप दिया गया.

Also Read: दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 किलोमीटर तक घसीटा, मौत

सीआरपीएफ के जवान से छीनी राइफल बरामद: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक जवान से कथित तौर पर राइफल छीनने के कुछ घंटे बाद पुलिस ने युवक से राइफल वापस ले लिया है. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि छीना गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. बता एक बशीर नाम के युवक ने आज यानी रविवार को सीआरपीएफ जवान से हथियार छीन लिया था.
भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version