नयी दिल्ली : ‘आप’ की सभाओं में भीड़ और भाजपा के 150 बड़े नेताओं की फौज उतरने के बाद भी सट्टा बाजार असमंजस में है. यह ‘त्रिशंकु’ विधानसभा के संकेत दे रहा है. इस पर सट्टा भी खूब लग रहा है. अकेले दिल्ली में 1,000 करोड़ व देश में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक सट्टा लग चुका है. एक अनुमान के मुताबिक, ‘आप’ अपनी आधी सीटें हार रही है, तो किरण बेदी को सीएम प्रोजेक्ट करने और टिकट बंटवारे से नाराज भाजपाइयों ने 18 सीटों पर हार की ‘सुपारी’ दे रखी है.
मुकाबला दिलचस्प : उत्तर-पूर्वी दिल्ली की शाहदरा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है. यहां भाजपा-अकाली दल के पिछले विधायक जितेंद्र शंटी और उनकी पार्षद बहन प्रीति आमने-सामने हैं. कांग्रेस के नरेंद्र नाथ व रामनिवास गोयल ‘आप’ के प्रत्याशी हैं. भाजपा समर्थक सटोरिये भाई को फायदे का अनुमान लगा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें