भाजपा-कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने के लिए, वाम दल करेंगे आप का समर्थन

नयी दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता से बाहर रखने की अपनी कोशिशों के तहत वाम दलों ने आज आप का समर्थन करने की घोषणा की और विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर वाम दलों के संयुक्त मोर्चे ने अपने प्रत्याशी खडे नहीं किये गये हैं. वहां अपने समर्थकों से अरविंद केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 4:18 AM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता से बाहर रखने की अपनी कोशिशों के तहत वाम दलों ने आज आप का समर्थन करने की घोषणा की और विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर वाम दलों के संयुक्त मोर्चे ने अपने प्रत्याशी खडे नहीं किये गये हैं. वहां अपने समर्थकों से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए वोट डालने की अपील की.

माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली चुनाव में वाम दल संयुक्त रूप से 15 सीटों पर चुनाव लड रहे हैं. बाकी 55 सीटों पर हमारी पार्टी ने अपने सदस्यों एवं मतदाताओं से आप के लिए वोट डालने के लिए कहने का फैसला किया है. ज्यादातर दूसरे वाम दलों का भी यही रूख है.’

उन्होंने कहा कि पार्टी की लाइन कांग्रेस और भाजपा खासकर भाजपा का समर्थन ना करने की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले भी ऐसा ही रूख अपनाया है और पूर्व में चुनाव में बसपा के लिए दिल्ली में मत डाला है.

भाकपा ने भी दिल्ली के मतदाताओं से वाम प्रत्यार्शियों को निर्वाचित करने की अपील की और जिन निर्वाचन क्षेत्रों में भाकपा एवं दूसरे वाम दलों के प्रत्याशी मदान में नहीं है वहां अपनी विभिन्न शाखाओं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से आप उम्मीदवारों का पूरी तरह समर्थन कर भाजपा की हार सुनिश्चित करने को कहा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को चुनाव होगा और दस फरवरी को मतगणना होगी. कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version