”आप” का रोड शो जारी, केजरीवाल ने कहा- हमारे साथ भगवान है

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम आज आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी है. काली बारी मार्ग से होते हुए सैकडों लोगों के साथ केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं. उनके साथ मुख्‍य रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:24 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम आज आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी है. काली बारी मार्ग से होते हुए सैकडों लोगों के साथ केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं. उनके साथ मुख्‍य रूप से युवाओं की भीड़ नजर आ रही है जो हाथ में केजरीवाल और पार्टी का बैनर लिये हुए हैं.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि महाभारत में श्रीकृष्ण से दुर्योधन ने सेना मांगी थी. अर्जुन ने श्रीकृष्ण का साथ माँगा था। आज भाजपा के पास सारा तंत्र है. हमारे साथ भगवान है.

इसी बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच, आप ने आज भाजपा पर सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नकदी और मुफ्त शराब बांटकर ‘‘वोट खरीदने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया.

आप नेता आशुतोष ने आरोप लगाया, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि भाजपा लोगों को नकदी, शराब और मांसाहारी भोजन बांट रही है और वे गरीबों के मतदाता पहचान पत्र भी जब्त कर रहे हैं.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह भी जानकारी मिली है कि वे इन मतदाताओं को परेशान करने और धमकाने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर उन्होंने आप को वोट दिया तो उन्हें बाद में इसके परिणाम भुगतने पडेंगे.’’

आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (आप) तो इन चुनावों में अपनी पार्टी टिकटें भी बेची हैं और उनके उम्मीदवार चुनावों में बांटने के लिए शराब एकत्र करते पाए गए.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे चुनाव आयोग सहित सभी संस्थानों और हर पार्टी के खिलाफ सब तरह के आरोप लगाते हैं लेकिन वे सोचते हैं कि उन्‍हें सवालों के जवाब देने की जरुरत नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह वही पार्टी है जो अपने हवाला लेनदेन के लिए, कालेधन को सफेद करने के लिए सवालों के घेरे में है और ऐसा लगता है कि वे इन स्पष्ट चूकों तथा इन कार्यों के प्रति पूरी तरह से अनजान हैं.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version