नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर करने की योजना ‘‘ पहल ’’ की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए आज कहा कि अभी तक 10 करोड लोगों द्वारा इसके लिए पंजीकरण कराने से यह दुनियाभर की नकद हस्तांतरण योजनाओं में सबसे बडी योजना पहले ही बन चुकी है. इस योजना की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ पहल योजना से काला बाजारी समाप्त होगी और अधिक प्रभावी तरीके से अनुदान लोगों तक पहुंचेगा. राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है.’’
संबंधित खबर
और खबरें