जयपुर: राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर बढता जा रहा है जबकि 11 रोगियों की मौत के साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ कर 92 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने आज बताया, ‘‘ प्रदेश में स्वाइन फ्लू से रविवार तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक 19-19 रोगियों की मृत्यु अजमेर और बीकानेर में हुई है. ’’ सूत्रों के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढने के बाद भारत सरकार के एक उच्च स्तरीय दल ने कल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल समेत कुछ अस्पतालों का दौरा कर उपलब्ध संसाधनों, चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें